Breaking News

19 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आयेंगे लुगुबुरु

 







दिनांक 08 नवंबर दिन सोमवार को माननीय लोकप्रिय पूर्व विधायक सह तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन TTPS ललपनिया के माननीय संरक्षक श्री योगेंद्र प्रसाद जी ने राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। माननीय पूर्व विधायक जी के साथ यूनियन के पदाधिकारी और लुगू बुरु घांटाबाड़ी धर्म गढ़ समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भी माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट की। माननीय पूर्व विधायक जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से TTPS के विस्तारीकरण के लिए बल दिया। उन्हें अवगत कराया कि विस्तारीकरण से राज्य में सस्ती दर से और यहीं से पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। माननीय पूर्व विधायक सह संरक्षक श्री प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री जी से TTPS में कोयला संकट की समस्या से भी अवगत कराते हुए निष्पादन कराने का आग्रह किया। उन्होंने अपने गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साड़म और ललपनिया में निर्मित बिजली सब स्टेशन को शीघ्र चालू कराने का भी अनुरोध किया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भरोसा दिया है कि TTPS के विस्तारीकरण पर राज्य सरकार मंथन कर रही है। बहुत जल्द समीक्षा की जाएगी।

 

👉 मुलाकात के दौरान लुगू बुरु घांटाबाड़ी धर्म गढ़ समिति ने माननीय मुख्यमंत्री जी को 21वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन में पूजा में शामिल होने को निमंत्रण भी दिया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वो 19 नवंबर को ललपनिया आएंगे। बबूली सोरेन, मितन सोरेन, मिथिलेश किस्कू, बुधन सोरेन, दशरथ मार्डी, मंझला मांझी, सतीशचंद्र मुर्मू, सुखराम बेसरा, अंजन हेंब्रम आदि मुख्यमंत्री जी से मिलने पहुंचे थे।





No comments