Breaking News

लुगू बुरु में भव्य होगा राजकीय महोत्सव, तैयारी को लेकर हुई बैठक

 


लुगू बुरु घंटा बाड़ी धोरोम गाढ़ ललपनिया में दो दिवसीय राजकीय महोत्सव को लेकर समिति और प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में बेरमो के डीएसपी सतीश चंद्र झा, गोमिया के सीओ संदीप अनुराग टोपनो, आवासीय दंडाधिकारी एवं महुआटांड़, ललपनिया, जागेश्वर बिहार और गोमिया के थाना प्रभारी एवं टी 0 टी 0 पी 0 एस0 पदाधिकारी से अशोक प्रसाद डीजीएम मौजूद रहे. वहीं समिति के पदाधिकारी भी शामिल थे. बैठक में 7 और 8 नवंबर को लुगू बुरु घंटा बाड़ी में अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर की होती है. लिहाजा सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बारीकी से हर बिंदु पर चर्चा की गई. इस संबंध में लुगू बुरु घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना काल की वजह से सम्मेलन की भव्यता नहीं थी, लेकिन इस बार वैसी स्थिति नहीं है. लिहाजा पूर्व की तरह इस वर्ष दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महा धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल से लेकर गाड़ी पार्किंग तक की चर्चा की गई. इसके अलावा बिजली, पानी, शौचालय एवं रहने की व्यवस्था पर विस्तार से मंथन किया गया. श्रद्धालुओं के आगमन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे उसके लिए चारों ओर से आने वाली मुख्य सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था और एक से अधिक गाड़ी पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. एक नंबर से लेकर अन्य नंबर के पार्किंग पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन सी गाड़ी कहां पार्क कराई जाएगी. इसके अलावा पंडाल एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कैसे हो इस पर भी चर्चा की गई. बैठक में समिति के सचिव लोबिन मुर्मू , उपसचिव मिथिलेश किस्कू, उपाध्यक्ष बहा राम हांसदा, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र मुर्मू, दशरथ मांझी, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी,बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा , आशा मुर्मू एवं महिला समिति समूह तथा लुगू बुरु पुनाय स्थान सरना धोरोम गाढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू ,राजेश मुर्मू, सहित अन्य लोग थे.


No comments