लुगुबुरु के महासम्मेलन में होगी सुरक्षा व मेडिकल की व्यवस्था: डीसी कुलदीप चौधरी, बोकारो
लुगुबुरु के महासम्मेलन में होगी सुरक्षा व मेडिकल की व्यवस्था: डीसी कुलदीप चौधरी, बोकारो
जिला के गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में होने वाले दो दिवसीय 22वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय महोत्सव) को लेकर डीसी व एसपी ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस में बैठक की. डीसी कुलदीप चौधरी ने पूजा समिति के अध्यक्ष श्री बबुली सोरेन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर निर्देश दिया. डीसी ने कहा: समारोह में मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है. जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण होगा. पदाधिकारी विभाग के लाभुकों को चिह्नित कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें.
सुरक्षा को लेकर चौकसी: डीसी ने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से चर्चा करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समारोह स्थल व आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने, दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि को लेकर प्रतिनियुक्ति करने संबंधित पदाधिकारी को सिविल सर्जन को मेडिकल टीम व एबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पूजा समिति द्वारा लुगुबुरु पहाड़ी के ऊपर भी एक मेडिकल टीम की मांग हुई. इस पर उपायुक्त ने सहमति दी. इस बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष श्री बबुली सोरेन, लोबिन मुर्मू सचिव , मिथिलेश किस्कू उपसचिव, मेघराज मुर्मू एवं अन्य।

No comments