Breaking News

लुगूबुरु संताल सरना धर्म महासम्मेलन में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू।

 

लुगूबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया में सोमवार से दो दिवसीय सात व आठ नवंबर अंतर्राष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन की शुरुआत होगी. हालांकि मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर होगा, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री शिरकत करेंगे. इधर, रविवार देर शाम तक 20,000 से अधिक श्रद्धालु ओड़िशा, बंगाल, जमशेदपुर, दुमका आदि जगहों से पहुंच चुके थे. बांग्लादेश व नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, महासम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन व लुगबुरु घाटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महासम्मेलन को लेकर प्रशासन ने हर चौक-चौराहे और महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी. सभी बस स्टैंड, चौक-चौराहों, मेला परिसरों पर बने लगभग 42 पोस्ट व बंकरों के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस के एक पदाधिकारी सहित सुरक्षा बलों को तीनों पाली के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. 

ललपनिया. लुगूबुरु घाटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया में दो दिवसीय सताल धर्म महासम्मेलन शुरू होने की पूर्व सध्या पर रविवार को ओडिशा के बारीपादा जिला से आये महिलाओं और पुरुषों के जत्थे ने लुगूपहाड़, छरछारिया धाम व दरबारी चट्टान में पूजा-अर्चना की. जत्थे में गणेश मुर्मू, सीता लक्ष्मण, जाली मुर्मू, उमा मांझी सहित अन्य लोग थे. वे लोग लुगबुरु में महाधर्म सम्मेलन के लिए किये गये इंतजाम को देख कर काफी खुश थे.









No comments